Hindi Diwas 2022: Best Messages, Quotes, Wishes, Images, Photos and Greetings to share on Hindi Diwas
Hindi Diwas Ki Shubhkamnaye, Wishes, Images, Shayari, Hindi Diwas Quotes:हिंदी देश की राष्ट्रभाषा है। 14 सितंबर 2022 के दिन को देश भर में हिंदी दिवस के तौर पर मनाया जाता है । इस खास दिन के मौके पर हिंदी के सम्मान और प्रोत्साहन के लिए देश में अलग अलग जगहों पर कार्यक्रमों का आयोजन होता है। हिंदी दुनिया की सरल, समृद्ध और पुरानी भाषाओं में से एक मानी जाती है। हिंदी भारत की राजभाषा भी है। यह देश में सबसे ज्यादा और दुनिया में चौथी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है। हिंदी का साहित्य बेहद समृद्ध है और दुनिया भर में लोकप्रिय भी है।
14 सितंबर 1949 को भारत की संविधान सभा की ओर से हिंदी को राजभाषा का दर्जा दिया गया था। भारत दशकों की गुलामी से बाहर निकला था और करीब 200 साल तक अंग्रेज यहां पर शासन करके गए थे। ऐसे में ब्रिटिश हुकूमत की ओर से भारत की मुख्य भाषा को दबाने और इसका कमजोर करने की कोशिश की गई। आजादी के बाद भी लोगों की विचारधारा में बदलाव नहीं आया। हिंदी को हीन भावना से देखा जाने लगा और अंग्रेजी बोलने वाले लोगों को उच्च स्तरीय माना जाने लगा। ऐसे में हिंदी को प्रोत्साहित किए जाने की जरूरत थी और इसके लिए कुछ फैसले लिए गए। इन्ही में से एक हिंदी दिवस को मनाए जाने का फैसला था। पिछले 70 साल में हिंदी का सफर जारी है। हिंदी ने हर किसी को जोड़ने का काम किया है जिसे इस कविता के जरिए समझा जा सकता है।
इस अवसर पर आप भी दोस्तों और करीबियों को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं –
Hindi Diwas Status 2022
“ वक्ताओं की ताकत भाषा
लेखक का अभिमान हैं भाषा
भाषाओं के शीर्ष पर बैठी
मेरी प्यारी हिंदी भाषा। ”
“ हिंदी की बिन्दी को
मस्तक पे सजा के रखना है
सर आंखो पे बिठाएंगे
यह भारत मां का गहना है ”
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं
“ हिन्दुस्तान की शान है हिंदी
हर हिन्दुस्तानी की पहचान है हिंदी ”
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं
“ हम सब मिलकर दे सम्मान
निज भाषा पर करें अभिमान
हिंदुस्तान के माथे की बिंदी
जन-जन की आत्मा बने हिंदी ”
Hindi Diwas Status Facebook
“ हिंदी दिवस पर हमने ठाना है,
लोगों में हिंदी का स्वाभिमान जगाना है,
हम सबका अभिमान है हिंदी,
भारत देश की शान है हिंदी। ”
Happy Hindi Diwas Status Whatsapp
अपना सब कुछ कुर्बान है ”
Hindi Diwas SMS
हमे नित हिंदी दिवस मनाना है ”
Happy Hindi Diwas Quotes 2022
हिंदी हम सबकी भाषा है। जन-जन की भाषा है। हिंदी के लिए देश-विदेश के बड़े-बड़े विद्वानों ने समय-समय पर अपने विचार व्यक्त किए हैं। आइए जानते हैं वे क्या कहते हैं ............
“ हिंदी के द्वारा सारे भारत को एक सूत्र में पिरोया जा सकता है। ”
– महर्षि स्वामी दयानन्द
“ हिंदी देश की एकता की कड़ी है। ”
– डॉ. जाकिर हुसैन
“ हिंदी हमारे राष्ट्र की अभिव्यक्ति का सरलतम स्रोत है। ”
– सुमित्रानंदन पंत
“ हिंदी पढ़ना और पढ़ाना हमारा कर्तव्य है। उसे हम सबको अपनाना है। ”
– लालबहादुर शास्त्री
“ मेरा आग्रहपूर्वक कथन है कि अपनी सारी मानसिक शक्ति हिंदी भाषा के अध्ययन में लगावें। हम यही समझे कि हमारे प्रथम धर्मों में से एक धर्म यह भी है। ”
– विनोबा भावे
Hindi Diwas; Hindi Diwas Status 2022; Hindi Diwas Quotes; Happy Hindi Diwas Whatsapp Status; Hindi Diwas Quotations; Happy Hindi Diwas Quotes Whatsapp; Hindi Diwas SMS for Friends; Hindi Diwas Status for Instagram; Hindi Diwas Quotes for Family; Happy Hindi Diwas Messages for Facebook/Whatsapp; Hindi Diwas Shayari; Hindi Diwas Sayings; Hindi Diwas Status Quotes; Happy Hindi Diwas 2022 SMS; Hindi Diwas Insta Messages
Hindi Diwas Quotations 2022
“ निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति को मूल। ”
– भारतेंदु हरिश्चंद्र
“ देश की किसी संपर्क भाषा की आवश्यकता होती है और वह (भारत में) केवल हिंदी ही हो सकती है। ”
– श्रीमती इंदिरा गांधी
“ हिंदी सरलता, बोधगम्यता और शैली की दृष्टि से विश्व की भाषाओं में महानतम स्थान रखती है। ”
– डॉ. अमरनाथ झा
“ हिंदी उन सभी गुणों से अलंकृत है, जिनके बल पर वह विश्व की साहित्यिक भाषा की अगली श्रेणी में समासीन हो सकती है। ”
– मैथिलीशरण गुप्त
“ समस्त भारतीय भाषाओं के लिए यदि कोई एक लिपि आवश्यक हो तो वह देवनागरी ही हो सकती है। ”
– (जस्टिस) कृष्णस्वामी अय्यर
Comments
Post a Comment