Skip to main content

Posts

Showing posts with the label fastag paytm card

फास्टैग क्या है ? और फास्टैग से आपको क्या फायदा है जाना जरुरी है आपका :- 428545.in

फास्टैग क्या है । फास्टैग का क्या उपयोग होता है यह कैसे काम करता है : जानने हिंदी मे ।  आज हम आपको बताने जा रहे है फास्टैग के बारे में यह क्या होता है? और फास्टैग कैसे काम करता है?, फास्टैग कहां से खरीद सकते हैं और फास्टैग यूज कहां कहां पर कर सकते हैं तथा फास्टैग रिचार्ज कैसे कराते हैं तो आइए जानते हैं. आजकल टोल प्लाजाओं पर टोल कलेक्शन सिस्टम से होने वाली परेशानियों का हल निकालने के लिए “राष्ट्रीय हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया” के द्वारा भारत में “इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन” (ETC) सिस्टम शुरू किया गया है.  जी हां इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम या फास्टैग स्कीम भारत में साल 2014 में शुरू की गई थी. अब इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन” (ETC) सिस्टम धीरे धीरे पूरे देश  के टोल प्लाजा के ऊपर  लागू किया जा रहा है.  जिसमे फास्टैग सिस्टम की मदद से आपको टोल प्लाजा में टोल टैक्स देने के दौरान होने वाली परेशानियों से निजात मिल सकेगी. फास्टैग की मदद से आप टोल प्लाजा में बिना रुके अपना टोल टैक्स दे सकेंगे आपको करना ये है की आपको बस अपने बाहन पर फास्टैग लगाना होगा.  क्या आप जानते है फास्टैग क