Skip to main content

Posts

Showing posts with the label india

भारत के पांच (5) सर्वाधिक प्रदूषित शहर जानने हिंदी में :- 2019

दुनिया के प्रदूषित शहरों की सूची मे भारत के शहर गुरुग्राम और गाजियाबाद सबसे आगे हैं सर्वे के अनुसार रिपोर्ट में खुलासा हुआ है की भारत के 6 शहरों को अधिक प्रदूषित बताया गया है | टॉप 6 में गुरुग्राम, गाजियाबाद, फरीदाबाद, नोएडा, और भिवाड़ी को रखा गया है. सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार कहा गया है कि उद्योगों, घरों, कारों और ट्रकों से वायु प्रदूषकों के खतरनाक कण निकलते हैं, जिनसे अनेक तहर की बीमारियां होती हैं. इन सभी प्रदूषकों में से सूक्ष्म प्रदूषक कण मानव स्वास्थ्य पर सबसे ज्यादा प्रभाव डालते हैं.|  सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार कहा गया है कि ज्यादातर देखा गया है की सूक्ष्म प्रदूषक कण चलते वाहनों जैसे रोजमर्रा के इस्तेमाल किए जाने वाले स्रोतों और बिजली उपकरणों, उद्योग, घरों, कृषि जैसे स्रोतों में ईंधन जलाने  से निकलते हैं. क्यो खतरनाक है मानव स्वास्थ्य के लिए सूक्ष्म प्रदूषक कण जानने हिंदी में 2019  वायु में मौजूद सूक्ष्म प्रदूषक कण हमारे सांस लेने के दौरान बिना किसी रुकावट के सांसों कि नलियों के रास्ते फेफड़ों तक पहुंच जाते हैं इस से मानव को कैंसर ...