दुनिया के प्रदूषित शहरों की सूची मे भारत के शहर गुरुग्राम और गाजियाबाद सबसे आगे हैं सर्वे के अनुसार रिपोर्ट में खुलासा हुआ है की भारत के 6 शहरों को अधिक प्रदूषित बताया गया है | टॉप 6 में गुरुग्राम, गाजियाबाद, फरीदाबाद, नोएडा, और भिवाड़ी को रखा गया है. सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार कहा गया है कि उद्योगों, घरों, कारों और ट्रकों से वायु प्रदूषकों के खतरनाक कण निकलते हैं, जिनसे अनेक तहर की बीमारियां होती हैं. इन सभी प्रदूषकों में से सूक्ष्म प्रदूषक कण मानव स्वास्थ्य पर सबसे ज्यादा प्रभाव डालते हैं.| सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार कहा गया है कि ज्यादातर देखा गया है की सूक्ष्म प्रदूषक कण चलते वाहनों जैसे रोजमर्रा के इस्तेमाल किए जाने वाले स्रोतों और बिजली उपकरणों, उद्योग, घरों, कृषि जैसे स्रोतों में ईंधन जलाने से निकलते हैं. क्यो खतरनाक है मानव स्वास्थ्य के लिए सूक्ष्म प्रदूषक कण जानने हिंदी में 2019 वायु में मौजूद सूक्ष्म प्रदूषक कण हमारे सांस लेने के दौरान बिना किसी रुकावट के सांसों कि नलियों के रास्ते फेफड़ों तक पहुंच जाते हैं इस से मानव को कैंसर ...
428545.in - Festival Wishes images & Wallpapers Collection 2023-2024.Share with public in Hindi & English Languages.