Maha Shivratri 2023: इन भक्ति भरे SMS, Messages और Status से दें महाशिवरात्रि की बधाई Happy Mahashivratri 2023 शुभकामनाएं Status, Messages, SMS, Quotes, Hindi Shayari: सनातन धर्म के बड़े त्योहार में शामिल महाशिवरात्रि आज मनाई जा रही है है। यह दिन शिव जी को सबसे प्रिय है। वैसे तो साल में 12 शिवरात्रि पड़ती। प्रत्येक माह के कृष्णपक्ष चतुर्दशी को मासिक शिवरात्रि होती है। हालांकि, फाल्गुन माह में पड़ने वाली शिवरात्रि सबसे महत्वपूर्ण है। इस तिथि पर पड़ने वाली शिवरात्रि को महाशिवरात्रि के तौर पर मनाया जाता है। शिवरात्रि की रात का विशेष महत्व होने की वजह से ही शिवालयों में रात के समय भोले नाथ का विशेष पूजन होता है। महाशिवरात्रि पर शंकर जी का अभिषेक बेलपत्र, फल, फूल, कच्चे चावल, सफेद तिल, खड़ा मूंग, दूध, दही, चीनी, चावल, गंगाजल, जौ, सतुआ, धूपबत्ती, चन्दन, शहद, घी, इत्र, केसर, धतूरा, रुद्राक्ष, गन्ना या उसका रस और भस्म से होता है। इसके साथ ही मान्यता है कि भगवान शिव का विवाह इसी दिन देवी पार्वती के साथ हुआ था। शिव में सब की आस्था है। इस दिन न केवल लोग पूजा करते हैं बल्कि सभी के कल्याण की कामन
428545.in - Festival Wishes images & Wallpapers Collection 2023-2024.Share with public in Hindi & English Languages.